कालपी

कालपी की महिला उद्यमी ने कालीन उत्पादन की कलाकृतियों का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन को जमकर सराहा गया। कार्यक्रम में जालौन के पूर्व जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने भी हिस्सा लिया।

अमित गुप्ता
कालपी जालौन राइजिंग वियाडद सीलिंग ग्रुप की ओर से अलीगंज लखनऊ के कला श्रोत आर्ट गैलरी में 22-23 जून को महिलाओं के व्यक्तित्व पर चित्रित कलाकृतियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली तथा फ़ैशन डिज़ाइनर मीरा अली के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 5 देशों की 104 महिला कलाकारों की 187 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। कालपी नगर के मुहल्ला रामचबूतरा निवासी उन्हीं शमशीदा बेगम के द्वारा कालीन की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कालपी की कलाकृतियों की जमकर सराहना की। संस्था के द्वारा समाज के बिभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने में सक्रिय योगदान देने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम में जालौन के पूर्व जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर, उनकी पत्नी शारिश सिद्दीकी, समन्वयक शाविहा अहमद आदि उल्लेखनीय ढंग से मौजूद रही। प्रदर्शनी से हिस्सा लेने के बाद कालपी के उद्यमी हाजी अहसान ने बताया कि कालपी की कलाकृतियों की लखनऊ में जमकर सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button