
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्थानीय हरिश्चंद्र कान्वेंट स्कूल के बच्चों को सुविधा के लिए सदर विधायक ने स्कूल के रास्ते में इंटरलाकिंग डलवायी है। शनिवार को विधायक ने इंटरलाकिंग का फीता काटकर बच्चों के लिए शुरू करायी और बच्चों के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हरिश्चंद्र कान्वेंट स्कूल के बच्चों की सुविधा के लिए रास्ते को पक्का करने के लिए विधायक निधि से इंटरलाकिंग का निर्माण कराया है। बच्चों की सुविधा के लिए डलवायी गयी इंटरलाकिंग का शनिवार को विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर बच्चों के चालू करा दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रास्ता पक्की होने से बच्चों को बरसात के मौसम में दिक्कत नहीं होगी तथा उनके जूते व कपड़े गंदे नहीं होगी। बच्चों को निकलने में सहूलियत मिलेगी।इंटरलाकिंग के उद्घाटन के मौके पर विधायक ने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा बच्चों से कहा कि वह एक एक पौधा अवश्य लगाये तथा उसकी देखभाल कर सुरक्षा करें। इस मौके पर अजय प्रताप सिंह बबलू प्रबंधक, रश्मि विश्वकर्मा प्रधानाचार्य, ब्रजभान सिंह भदौरिया, अभिनव सिंह राजावत गुड्डू राजावत भाजपा नगर अध्यक्ष, अभय राजावत, भूपेंद्र सिंह सेंगर, संजीव सिंह गुर्जर, राकेश भाटिया, राजू निरंजन, सोनू राजावत, रितू चौहान, कुंवर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।