
जालौन। शराब पीकर बेटे ने डंडे से विधवा मां की पिटाई कर दी। घायल मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी सुंदरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति हरप्रसाद की मृत्यु हो गई है। उनके तीन बेटे है। एक पुत्र नेत्रहीन है जो परिवार सहित कल्याणपुर कानपुर में रहता है। दूसरा बेटा जालौन में रहता है जो पार्ट्स की दुकान किये हुए हैं। वह शराब पीकर उसके साथ व घर आने पर कानपुर में रहने वाले बेटे की पिटाई करता रहता है। आरोप लगाया कि 16 जुलाई की शाम करीब सात बजे अम्बुज ने शराब पीकर उनकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल होने के कारण वह चल फिर भी नहीं सकती है। उसने फोन करके छोटे बेटे को बुलाया जिसके बाद वह शिकायत करने आ सकी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।