
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 15.07.2025 को गाँधी महाविद्यालय उरई में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मा० विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन जी रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० विधान परिषद सदस्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रा०आई०टी०आई० की छात्रा शिवानी द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी मौजूद रहे।
गाँधी महाविद्यालय के प्रांगण में जनपद की समस्त राजकीय आई०टी०आई० के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित जॉब्स मॉडल की प्रदर्शिनी लगाई गई। जिसमें व्यवसाय-टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट के द्वारा बनाये गये जॉब्स जैसे-तोप, ओखली, व्यवसाय-इलैक्ट्रीशियन द्वारा बनाये गये ट्रेडमिल द्वारा विद्युत निर्माण प्रोजेक्ट की बहुत तारीफ हुयी, व्यवसाय- पेण्टर जनरल द्वारा बनाये गये विभिन्न सीनरी आकर्षण का केन्द्र रही। व्यवसाय- प्लम्बर द्वारा निर्मित फ्लोटिंग फाउण्टेन ने सबका मनमोहा, व्यवसाय कॉस्मेटोलॉजी की छात्राओं द्वारा लाइव नेलआर्ट एवं मेंहदी प्रदर्शन किया गया। व्यवसाय- स्वीइंग टैक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन टैक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा तैयार किये गये विभिन्न वस्त्रों की बिक्री हेतु प्रदर्शिनी लगाई गयी। साथ ही टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा संचालित व्यवसायों के द्वारा लेजर कटिंग मशीन से निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे की रिंग्स, लोगो, घड़ियों एवं सजावट के सामान आदि के जॉब्स / मॉडलों की बिक्री हेतु प्रदर्शिनी लगाई गयी। प्रदर्शनी में लगभग 8000 रु. की बिक्री हुई।
कार्यक्रम का उदबोधन करते हुये मा० विधान परिषद सदस्य जी ने कहा कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कौशल भारत महाशक्ति भारत और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर युवा समृद्ध उ०प्र० मिशन की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह कार्यक्रम केवल एक सरकारी आयोजन नही है बल्कि यह प्रदेश के लाखों युवाओं के आत्मविश्वास, प्रेरणा और पहचान का मंच बनेगा।
मा० विधान परिषद सदस्य द्वारा स्वास्थ्य जाँच एवं नेलआर्ट कराकर प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही उनके द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये जॉब्स की खरीददारी भी की गई।
कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुये परियोजना अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रमाण पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को उनके कौशल के आधार पर पहचान, मंच और अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
कार्यक्रम के शुरूआत में मा० विधान परिषद सदस्य एवं परियोजना निदेशक के द्वारा रा०आई०टी०आई० के प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित जॉब्स / मॉडल की कौशल प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों का वीडियों के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया तत्पश्चात विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जनपद की उपलब्धियों / भविष्य की सम्भावनाओं का प्रस्तुतिकरण पी०पी०टी० के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना / उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं आई० टी० आई० की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जनपद में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे प्रशिक्षण प्रदाता दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई०टी०आई० सेवायोजित सर्वश्रेष्ठ 11 को “कौशल यूथ आईकॉन’ के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सेवायोजित युवाओं ने अपना अनुभव साझा किया। दिनाँक 14.07.2025 को आयोजित वृहद रोजगार मेले में चयनित हुये अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जनपद में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं अन्य योजनाओं / आई०टी०आई० के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी माननीय अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद में स्थापित महत्वपूर्ण उद्योगों के प्रतिनिधियों को नामतः श्री अनिल पटेल प्रो० शक्ति बायोटेक इन्टरप्राईजेज कोंच, श्री चन्द्राशु थापक प्रो० शान्ती शीतगृह, उरई एवं श्री रामकुमार गुप्ता प्रो० कुमार ऑटोज, उरई को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री रमेश रावत, प्रधानाचार्य कोंच, श्री श्रवण कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य कालपी, श्री राधामोहन सक्सेना, प्रधानाचार्य माधौगढ़, श्री कमलेश कुमार चतुर्वेदी, कार्यदेशक उरई के साथ-साथ समस्त आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के स्टॉफ का सहयोग प्राप्त रहा।



