
उरई(जालौन)।जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक सम्भव अभियान का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य गम्भीर कुपोषण Severe Acute Malnutrition (SAM) से ग्रसित बच्चों की समयबद्ध पहचान, समुचित उपचार एवं प्रबन्धन सुनिश्चित कराना तथा गर्भवती महिलाओं में पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए प्रसवपूर्व जांच के दौरान वजन की नियत समयानुसार एवं नियमित जांच सुनिश्चित किया जाना है।
सम्भव अभियान के अन्तर्गत “छह माह, सात बार” रणनीति के अन्तर्गत 06 माह से कम आयु के शिशुओं का पोषण प्रबन्धन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण के समय शिशुओं का वजन मापन कर एम०सी०पी० कार्ड पर दर्ज किया जायेगा एवं वृद्धि व पोषण स्थिति का मूल्यांकन किया जायेगा। आशा द्वारा HBNC & HBYC कार्यक्रम के माध्यम से नियमित रुप से गृह भ्रमण करते हुए स्तनपान की स्थिति का आकलन, शिशु रोगों के लक्षणों की पहचान तथा आवश्यकतानुसार प्रबंधन /सन्दर्भन की कार्यवाही की जायेगी। वी०एच०एस०एन०डी० सत्रों पर सभी गर्भवती महिलाओं का वजन मापन, हीमोग्लोबिन जांच तथा आयरन और कैल्शियम सप्लीमेंटस उपलब्ध कराना, ए०एन०सी० जांच के अनुसार महिला का वजन पोषण ट्रैकर पर दर्ज कराना, गोदभराई दिवस का आयोजन कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम कराना।
सम्भव अभियान के अन्तर्गत 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सबसे स्टंटिग (नाटापन) बच्चों की होगी जांच, 15 जुलाई से चलेगा ग्रोथ मीजरमेन्ट अभियान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनपद / ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि सभी नोडल अधिकारी दिनांक 15.07.2025 को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पर्यवेक्षण कर 05 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों के वजन, लम्बाई / ऊंचाई का मापन करेंगे तथा गम्भीर कुपोषित व स्टंटिंग (नाटापन) बच्चों का चिन्हांकन कर उनका प्रबन्धन कराया जायेगा।
बच्चों के ग्रोथ मीजरमेन्ट को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जनपद स्तर पर वॉर रूम स्थापित किया गया है। किसी भी समस्या की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी दूरभाष नम्बर 7355400913, 8299227644, 7887277273, 7800345679 पर सम्पर्क कर सकते है।