कालपी

जल्द कालपीवासियों को कूड़े के ढेरों से मिलेगी निजात

0 कूड़ा निस्तारण के लिए बनवाया गया एमआरएफ सेंटर
0 कचरे से बनेगा सेंटर में केमिकल

कालपी (जालौन)। नगर के मोहल्लों में सड़क किनारे लगने वाले कूड़े के ढेरों से जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी। कूड़ा निस्तारण के लिये एमआरएफ सेंटर नगर में बनकर तैयार हो गया है। बस मशीनें लगने का इंतजार है। नगर के मोहल्ला राजघाट में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगभग 35 लाख रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण के लिये एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार हो गया है। वहीं नगर पालिका प्रशासन की मानें तो जनपद की 4 नगर पालिकाओं व पांच नगर पंचायतों में सबसे पहले उक्त सेंटर बनकर तैयार हुआ है।
25 वार्डों का कूड़ा पहुंचेगा एमआरएफ सेंटर में
नगर पालिका प्रशासन की मानें तो नगर के 25 वार्डों में रोजाना पांच से सात टन कूड़ा प्रतिदिन निकलता है, जिसे शहर के समीप कांशीराम कॉलोनी व गल्ला मण्डी के समीप आदि स्थानों पर फेंका जाता है। वहीं नगर के वार्डों में भी कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। जिनसे उठने वाली दुर्गंध से लोग बेहाल हो जाते हैं। मोहल्लों का यही कूड़ा अब सीधे एमआरएफ सेंटर में पहुंचेगा और शहर के अगल बगल कहीं कूड़ा नहीं दिखाई देगा।
सेंटर में कूड़े से बनेगा केमिकल
एमआरएफ सेंटर में नगर के 25 वार्डों का कूड़ा डम्प होगा। जहां पर मशीनों के द्वारा कूड़े को रिसाइकिल किया जायेगा और कूड़े से वेस्टेज को अलग किया जायेगा। वहीं बाकी बचे कूड़े से एक केमिकल तैयार किया जायेगा, जो लोक निर्माण विभाग को दिया जायेगा, जो सडकों के निर्माण मे काम आयेगा। जिससे नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी और शहर भी साफ सुथरा रहेगा।
10 लाख की लागत से बनावाया गया सेंटर तक पहुंचने का मार्ग
नगर के मोहल्ला राजघाट में एमआरएफ सेंटर तक पहुंचने के लिये पालिका ने दस लाख की लागत से इंटर लाकिंग रोड भी बनवा दी है। जिससे कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियां सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें।
फोटो परिचय—
लाखों की लागत से निर्मित कराया गया एमआरएफ सेंटर।

Related Articles

Back to top button