0 आरोपी युवक को थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
रामपुरा (जालौन)। ग्राम मजीठ में बीती देर शाम दुकान पर समान लेने आयी 8 साल की लड़की को गांव के ही दुकानदार युवक द्वारा बुरी नियत से पकड़ लिया। जिस पर नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने लड़की को छुड़ाया।
मजीठ निवासी प्रदीप 25 वर्ष पुत्र भूरे गांव मंे किराने की दुकान चलाता हैं। रविवार को देर शाम 6 बजे के लगभग गांव की ही 8 वर्षीय लड़की आरोपी प्रदीप की दुकान पर समान लेने आई थी। जिसे दुकानदार प्रदीप द्वारा जबरन दुकान के अंदर ले जाकर अश्लीलता करने लगा। जिसका विरोध करते हुए लड़की चिल्लाने लगी। लड़की का शेरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर लड़की को प्रदीप से आजाद कराया। लड़की ने घर पहुंचकर रोते हुए पूरा वाक्या अपने घरवालों को बताया। लड़की के घरवालों ने उक्त युवक के खिलाफ शिकायती पत्र थाने पर आ कर दिया। थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि ग्राम मजीठ में रविवार को देर शाम नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया था। जिस पर आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं। आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं।