उरई

मारपीट की घटना को लेकर पाल समाज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन, सौपा ज्ञापन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। नदीगांव थाने के ग्राम कैमरा में 10 जून को राजपाल के खेत के पास प्रधान पति कौशलकिशोर आदि ने गांव के ही लालता प्रसाद पुत्र मुरलीधर के साथ मारपीट की घटना को लेकर आज सोमवार को युवा पाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश पाल मुसमरिया के नेतृत्व में सुरेन्द्र पाल, महेश पाल, धनीराम, रविन्द्र पाल, बालाप्रसाद, अमर सिंह पाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपते हुए पीड़ित लालता प्रसाद ने बताया कि प्रधान पति कौशलकिशोर, दशरथ, पुष्पेन्द्र, अशोक कुमार, कुलदीप, अजय शर्मा आदि ने मारपीट कर सभी लोगों ने जबरन बुलेरो गाड़ी में डाल लिया तथा वहां से अपने आवास नदीगांव ले गये जो सभी लोग हथियारों से लैस थे मुझे बंदी बनाकर लाठी-ड़डों से मारपीट की तथा नीचे गिराकर नंगा कर मेरी गुदा में पेट्रोल डाल दिया।इसके बाद भी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गयी यहीं कारण हे कि आरोपी खुलेआम घूम कर धमकियां दे रहे है। पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।।

Related Articles

Back to top button