
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर क्षेत्र में 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरूवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में नगर क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों के बैनर के साथ भाग लिया। बच्चे दो कतारों में पंक्तिबद्ध होकर हाथों में प्रेरणादायक स्लोगन वाली तख्तियां लिए चल रहे थे। तख्तियों पर स्कूल चलो अभियान ज़िंदाबाद, ष्आधी रोटी खाएंगे, स्कूल हम जाएंगे, शिक्षा का दीप जलाएं, उज्ज्वल भविष्य पाएं जैसे नारे लिखे थे। रैली के दौरान छात्र उत्साहपूर्वक नारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरे। रैली झंडा चौराहा, छत्रसाल रोड, और अन्य प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। बीईओ ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन पास के विद्यालय में अवश्य कराएं। रैली के समापन पर बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए और उन्हें वापस अपने-अपने विद्यालय भेजा गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, विजय सिंह, शमीउल्ला, अभय प्रताप, पवन प्रजापति, रंजना सक्सेना, अर्चना सिरोठिया, प्रशांत पुरवार, आनंद श्रीवास्तव, पूनम राजे, अर्चना राय, इसहाक, लोकेश पांडेय, फिरोज, देवीशरण, नितेंद्र कुशवाहा, सुशील कुमार, अनवर आदि मौजूद रहे।