
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मूंग खरीद के लिए किसानों को परेशान न किया जाए। केंद्र के आसपास सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
यह निर्देश एसडीएम ने सरकारी मूंग खरीद केंद्र के निरीक्षण के दौरान दिए।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने गुरूवार अपरान्ह नवीन गल्ला मंडी परिसर में संचालित गेंहू खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव यूनियन लिमिटेड, पीसीयू का गुरु कृपा, पीसीएफ व क्रय विक्रय समेत चारों खरीद केंद्र खुले मिले। पूछने पर केंद्र संचालकों ने बताया कि चारों केंद्रों को 3000 क्विंटल मूंग खरीद का लक्ष्य मिला है। जिसमें लगभग 1000 क्विंटल मूंग की खरीद हो चुकी है।
जबकि क्रय विक्रय के केंद्र पर अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। इस दौरान मंडी में मूंग बेचने के लिए आए किसान संतोष महाराज मलकपुरा, रघुनाथ सिह भिटारा आदि ने एसडीएम को बताया कि वह खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अब तक न तो उनका रजिस्ट्रेशन हुआ है और न ही मूंग की खरीद हुई है। पूछने पर केंद्र संचालकों ने बताय कि साइट पर अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं। एसडीएम ने साइट खुलते ही किसानों के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। वहीं, खरीद केंद्रों के आसपास गंदगी पसरी हुई थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व डीएम ने भी खरीद केंद्रो के आसपस सफाई कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए थे। अब तक सफाई न होने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मंडी सचिव को सफाई व्यवस्थर््ाा दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस ूमौके पर केंद्र प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मंडी सचिव रवि कुमार, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।