
फलदार व छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कोतवाली उरई परिसर में बुधवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली स्टाफ ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे रोपे।
इस अवसर पर अशोक, अमरूद, अनार, शहतूत, आंवला, नींबू जैसे पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ हरियाली बढ़ाना था, बल्कि वातावरण को शुद्ध और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संरक्षित करना भी रहा।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने इस मौके पर कहा कि “एक वृक्ष लगाना आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा उपहार है। हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हम पर्यावरण को सुरक्षित और संतुलित बनाए रख सकें।”
कार्यक्रम में अतिरिक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, एसआई सत्यभान सिंह, फैक्ट्री चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय, हेड मोहर्रिर रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, मनवीर सक्सेना, रघुवीर सिंह, महिला कांस्टेबल प्रतिभा और नीतू समेत पूरी कोतवाली टीम ने भाग लिया।