Uncategorized

सहाबनाका, ओझा में विद्युत पोल न होने से मोहल्लेवासी परेशान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में वार्ड संख्या 6 एवं वार्ड 17 में कुछ गलियों में बिजली के खंभे एवं लाइन न होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। गलियों में बिजली के खंभे एवं लाइन लगवाए जाने के लिए सभासदों ने डीएम से मांग की है।
नगर के वार्ड नंबर 6 मोहल्ला सहावनाका, ओझा से सभासद मोहम्मद नईम खान एवं वार्ड संख्या 17 मोहल्ला भवानीराम एवं नया खंडेराव आंशिक से सभासद महनूर खातून ने बताया कि उनके वार्ड में कुछ गलियों में बिजली के खंभे एवं बिजली की लाइन नहीं है। जिससे इन गलियों में रहने वाले लोग बिजली के लिए परेशान हैं। कई घरों में लोग दूर दूर से लकड़ी के खंभों पर केबिल डालकर बिजली की लाइन ला रहे हैं। कभी कभी इन लाइनों फाल्ट होने से गंभीर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिजली की लाइन न होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। ऐसे में मोहल्ले में बिजली के खंभे एवं लाईन डलवाए जाने की मांग सभासदों ने डीएम से की है।

Related Articles

Back to top button