
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। हदबंदी के बाद होने वाली पैमाइश को गलत ढंग से किए जाने का आरोप लगाते हुए किसान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाऊदपुर निवासी शिवाजी व राघवेंद्र ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि मौजा सिहारी दाऊदपुर में उनकी एक आराजी स्थित है। जिसकी गाटा संख्या 1026 है। जुलाई 2024 में उनकी आराजी की हदबंदी हो चुकी है। उनका कुछ हिस्सा आराजी संख्या 1027 मंे दबा पाया गया था। इसके बाद पड़ोसी किसान ने भी हदबंदी कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश गलत ढंग से की गई है। जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका हिस्सा वीरपुरा मौजा में दबा हुआ है। वह पूर्व में हदबंदी करा चुका है और इस बाबत जानकारी भी की तो पता चला कि एक मौजे का हिस्सा उसी मौजे में मिलेगा न कि दूसरे मौजे में मिलेगा। इस प्रकार राजस्व निरीक्षक भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उनका हिस्सा दिलाने की मांग डीएम से की है।