
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बाइक से घर जा रहे युवक के साथ गांव के तीन लोगों ने लाठी व पत्थर से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की शाम बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जब वह गांव के अंदर पहुंचे तो रास्ते में गांव के ही चंद्रपाल, राजू व विनय प्रताप ने जबरन उनकी बाइक को रोक लिया और उनके साथ अभद्रता करने लगे। मना करने पर तीनों ने मिलकर लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। मारपीट के बाद तीनों शिकायत करने पर धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ रिपाोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।