कोंच(जालौन)। बीते लंबे समय से विधुत बिल की अदायगी न कर नियमित रूप से विधुत आपूर्ति का लाभ उठाकर घरों में कुंडली जमाये बैठे उपभोक्ताओं पर अब विभाग रियायत बरतने के मूड में नहीं है।विभाग द्वारा ऐसे सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से सख्ती के साथ राजस्व वसूली की जा रही है और बकाया राशि अदा न करने पर संबंधित उपभोक्ताओं के कनेक्शन पृथक किये जा रहे हैं।
बुधवार को उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में व अवर अभियंता गौरव कुमार के नेतृत्व में टीजीटू प्रभुदयाल, लाइनमेन रिंकू कुशवाहा, मीटर रीडर अनूप ठाकुर, धीरज कुमार, राहुल कुशवाहा, दीपक कुमार आदि ने नगर के मुहल्ला जवाहर नगर व तिलक नगर में डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया।अभियान के तहत विभाग ने 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं से करीब साढ़े 3 लाख रुपये का राजस्व वसूला और मौके पर बकाया राशि जमा न करने पर करीब 15 कनेक्शन पृथक कर दिये।उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य ने बकायेदार सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय से प्रतिमाह का विधुत बिल कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

