जगम्मनपुर

जेसीबी मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 परीक्षार्थी घायल, एक की हालत गंभीर

जगम्मनपुर(जालौन)। अंधे मोड़ पर जेसीबी एवं मोटरसाइकिल टक्कर में परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर बाजार में हुसेपुरा रोड तिराहे पर हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्र जेसीबी चालक की लापरवाही से अंधे मोड़ पर जेसीबी के आगे के सूपड़ा से टकराकर घायल हो गए इसमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है आज मंगलवार घटना की सुबह लगभग 7ः30 बजे हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा के 3 छात्र पंकज कुमार पुत्र राम कुमार कुशवाहा उम्र 16 वर्ष निवासी पचोखरा, अनूप राठौर उम्र 16 वर्ष निवासी पचोखरा, रोहित पुत्र उमाशंकर जाटव उम्र 16 वर्ष निवासी रामपुरा जागीर हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल यूपी 92 एक्स 2383 से राजमाता इंटर कॉलेज जगम्मनपुर परीक्षा देने के लिए जा रहे थे उसी समय जगम्मनपुर मुख्य बाजार तिराहे पर हुसेपुरा जागीर की ओर से आ रहे जेसीबी चालक जेसीबी का आगे का सूपड़ा जमीन से लगभग 2 फुट ऊपर किए तीव्र गति से रामपुरा रोड पर मुडने लगा जिसमें रामपुरा की ओर से आ रहे बाइक सवार तीनों परीक्षार्थी सूपडा में उलझकर घायल हो गए, घायल परीक्षार्थियों में पंकज कुमार पुत्र राम कुमार कुशवाहा की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया जहां से उसे उरई रिफर कर दिया गया जेसीबी चालक शिवदीप निवासी शंकरपुर थाना कुठौंद को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेसीबी को पुलिस चैकी पर खड़ा कर लिया है

Related Articles

Back to top button