ललितपुर

डॉ स्वाति को मिली पीएचडी उपाधि

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जिले की एक प्रतिभावान छात्रा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से मनोविज्ञान विषय मे डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है । यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली छात्रा डॉक्टर स्वाति सिरोठिया चंडी माता मंदिर के पास गांधी नगर ललितपुर निवासी सेवानिवृत् स्टेट बैंक प्रमुख प्रबंधक सुरेश प्रसाद सिरौठिया की पुत्री है।डॉ स्वाति ने डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर से मनोविज्ञान विषय मे प्रोफेसर एवं विभाग्याध्यक्ष् पी. के. राय के मार्गदर्शन मे पूर्ण की। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह मे डॉ स्वाति को पीएचडी डिग्री प्रदान की गयी। शोध का विषय”रिलेशनशिप एमंग पर्सनलिटी, कोपिंग एंड क्वालिटी ऑफ लाइफ इन हाइपरटेंसिव एंड नॉर्मोटेन्सिव बैंक मेनेजर था । डॉ स्वाति वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश देवलिया की भांजी है ।जो “वर्तमान मे दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग मे बतौर शैक्षणिक परामर्शदाता अपनी सेवाएं दे रही है।

Related Articles

Back to top button