जालौन

सौहार्दपूर्ण माहौल में सप्ताह भर से जारी पल्लेदारों की हड़ताल खत्म

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर की गई हड़ताल आज समाप्त हो गयी तथा मंगलवार से गल्ला मंडी में खरीद बिक्री शुरू हो जायेगी।
नवीन गल्ला मंडी में कार्यरत पल्लेदारों ने पल्लेदारी बढ़ाने को लेकर 15 मार्च से हड़ताल की घोषणा की थी। मजदूरी बढ़ाने को लेकर पल्लेदार लगातार हड़ताल कर रहे थे। पल्लेदारों की हड़ताल के कारण 1 सप्ताह से गल्ला मंडी में काम बंद था। सोमवार को गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष योगेश चन्द्र अग्रवाल व पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा समेत दोनों पक्षों के लोगों की बैठक हुई जिसमें तय किया गया फिलहाल मजदूरी में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी किन्तु अगले वर्ष पल्लेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसमें वृद्धि की जायेगी। दोनों पक्षों में बनी सहमति के बाद पल्लेदारों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। हड़ताल समाप्ती की घोषणा के बाद गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने घोषणा की मंगलवार से गल्ला मंडी खुल जायेगी तथा सामान्य दिनों की भांति काम होगा। इस मौके पर व्यापारी उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, महामंत्री गोविंद सिंह तोमर ,कोषाध्यक्ष संतोष नावर, संतोष गुप्ता, मनोज शिवहरे, श्यामू गुर्जर, गुड्डू दिवौलिया, राजू मानपुरा, बबलू शर्मा, सौरभ अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमित राठौर, अंशुल सक्सेना, उदयवीर यादव तथा पल्लेदारों की ओर से संतोष वर्मा, कल्लू, लालसिंह, दिलीप, बाबू, मुहम्मद खालिद, जितेंद्र कुमार, याकूब खान, मुहर सिंह, आनंद कुमार, संजीव कुमार, चंद्रशेखर, विशाल आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button