अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। ब्लॉक बिरधा अंतर्गत में प्राथमिक विद्यालय तेरा में मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम के मतदाओं को शपथ दिलाई।बीएलओ भगवत सिंह बैस ने शपथ दिलाते हुए कहा हम भारत के नागरिक है,लोकतंत्र में आस्था रखते यह शपथ लेते है कि हम अपने लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे।तथा स्वतंत्र निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए विना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधान कृपाल सिंह बैस ग्राम प्रधान बिन्दा अहिरवार शरीफ खान,अक्षय किलेदार,बलराम सिंह, भगवत सिंह बैस शेलेन्द्र शर्मा,प्रिया दुवे, अरविन्द सिंह ,रानी,अर्चना सिंह,लवनीत कोर,कमलकुँवर,सुनीता,राजकुमार,गोपीलाल,नन्दराम,बद्री प्रसाद,सुनील खिलन,नीरज,आदि उपस्थित रहे।