
जालौन में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जालौन के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा सरकार की एमएसएमई विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के 26 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कार्य्रकम का आयोजन जालौन के जिला मुख्यालय उरई में किया गया। जिसमें पीएनबी द्वारा लोन फेस्ट लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं पीएनबी के मंडल प्रमुख राजकुमार ने मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना के 12 लाभार्थियों को चैकें वितरित की। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी 26 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किये गए।
कार्यक्रम में सदर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा युवा उधमियों को मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना समेत अन्य योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज बैंक के माध्यम से इन योजनाओं के लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।