कालपी

पिछड़े पन के दाग से मुक्त होगा बुन्देलखण्ड

प्रधानमंत्री शनिवार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे अमित पाण्डेय

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन)। पिछड़े पन का दंश झेल रहा बुन्देलखण्ड शनिवार को विकसित राष्ट्र की श्रेंणी में जुड़ जाएगा।16जुलाई को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे बहुआयामी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे।
उक्त बात भारतीय जनता पार्टी नगर कालपी अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने एक भेंट में कही।
अमित पाण्डेय ने बताया कि दशकों से पिछड़ा बुन्देलखण्ड अब सीधे दिल्ली और लखनऊ से जुड़ जाएगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के माध्यम से बुन्देलखण्ड आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।14 हजार 850 करोड़ रूपए की लागत से बने 296 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल आनन्दी बेन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में 296 किलोमीटर,डीएनडी प्राइवेट नौ किमी, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 24किमी, यमुना एक्सप्रेस-वे 165किमी और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 135किमी कुल 630किलोमीटर की यात्रा दिल्ली से चित्रकूट तक निर्वाध गति से की जा सकती है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे लोगों को दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा। इसमें चित्रकूट,बांदा, यहोवा, हमीरपुर, जालौन,औरया और इटावा आदि जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। बुन्देलखण्ड के सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ लोगों को मिलेगा और पिछड़े पन के दाग से बुन्देलखण्ड भी मुक्त हो जाएगा। अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने आगे कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे इस इलाके को कनेक्टिविटी में सुधार के साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।बांदा और जालौन में एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कारिडोर भी बनाया जा रहा है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी का चयन भी हो चुका है। उद्योग लगने से लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। एक्सप्रेस वे आरओडब्लू के तहत लगभग सात लाख पौधारोपण किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष कालपीअमित पाण्डेय ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जाने के लिए नगर से तमाम साधन उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें प्रमुख रूप से ज बसों की व्यवस्था की गई है वो निम्न स्थानों पर सुबह 8 बजे उपलब्ध होगी।
नगर पालिका परिषद ,मुहल्ला तरीवुल्दा हनुमान मंदिर स्टेशन चैराहा, मुहल्ला मनीगंज कोतवाली चैराहा,मुहल्ला सदर बाजार श्री दरवाजा पर,मुहल्ला इंद्रानगर एम एस वी इण्टर कालेज में,कागजीपुरा पचपिण्डा देवी मंदिर में,मुहल्ला आलमपुर ठक्कर बापा इण्टर कालेज पर,मुहल्ला हैदरीपुरा चैकी मन्दिर के पास,मुहल्ला हरीगंज काली देवी मंदिर के पास,आप सभी से अनुरोध है कि मोदी जी सुनने और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे उद्घाटन स्थल पर समय से पहुंचने के लिए आठ बजे तक उक्त स्थानों पर पहुंचाने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button