कालपी जालौन स्थानीय नगर के तहसील रोड की सड़क मे कीचड़ तथा जलभराव से यातायात व्यवस्था खराब होने के मामले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम कालपी ने गंभीरता से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। फल स्वरूप आनन फानन में कार्यदाई संस्था के इंजीनियर तथा कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से जलभराव तथा कीचड़ हटवा दिया। जिससे आवागमन सुचारू रूप से होने लगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी रेलवे स्टेशन के आसपास झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। भारतीय रेल विकास निगम लिमिटेड की कार्यदायी संस्था के द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई तथा निर्माण कार्य के लिए वाहन तथा ट्रैक्टर अंडरपास एवं तहसील रोड से गुजरते हैं। इस दौरान पाइप फट जाने से अंडर पास एवं तहसील रोड में जलभराव तथा कीचड़ फैल गया। फल स्वरूप तहसील , इंडस्ट्रियल एरिया आदि स्थानों में आने जाने वाले वाहन एवं राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस प्रकरण को उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार इंजीनियर जितेंद्र प्रताप सिंह गौर आदि को बुलवाकर सड़क से जलभराव तथा कीचड़ हटाने के निर्देश दिए। आनन-फानन में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर जितेंद्र प्रताप सिंह तथा कर्मचारी जेसीबी तथा अन्य मशीन लेकर गुरुवार को मौके पर पहुंचे तथा तहसील रोड से जलभराव तथा कीचड़ की समस्या का समाधान करा दिया गया। फल स्वरुप राहगीरों को यातायात में सुविधा होने लगी।
फोटो – कीचड़ तथा जलभराव की समस्या के निस्तारण में जुटी मशीन