कोंच

सरकारी शिक्षक झूला फांसी पर

कोंच(जालौन)। कस्बा नदीगांव में एक सरकारी शिक्षक द्वारा गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने वेतन नहीं मिलने के कारण तनाव में आत्महत्या जैसा कदम उठाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नदीगांव कस्बे के वार्ड सं. 10 के निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र मलखान सिंह (52) नदीगांव क्षेत्र के ग्राम राजीपुरा वसीठ में
प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर थे, ने घर के अंदर छत के कुंदे से गमछे का फंदा गले में डाल कर फाँसी लगा ली जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर के लोगों ने बताया कि तनख्वाह न आने से वह मानसिक तनाव में थे जिस कारण परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजय बहादुर सचान का कहना है कि अभी वेतन नहीं रोकी गई थी लेकिन पिछले दिनों विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता पाए जाने की निरीक्षण रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां भेजी गई थी। जांच कमिटी पूरे मामले की जांच कर रही थी, इसके बाद कार्यवाही होना प्रस्तावित थी।

Related Articles

Back to top button