बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। सभी कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। कार्यालय में समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। यह निर्देश डीएम ने ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए।
डीएम चांदनी सिंह ने शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। नरेगा की व्यवस्था देख रहे हेमंत मिश्रा से मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के तहत डिमांड के बारे में भी जानकारी ली। ब्लॉक क्षेत्र मे मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का भी विवरण लिया। इसके उपरांत उन्होंने पीएम आवास के संबंध में जानकारी लेते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितने लाभार्थियों को आवास नहीं बने हैं। जिस पर डीएम को बताया गया कि 7 लाभार्थी ऐसे में जिन्हें धनराशि जारी की जा चुकी है लेकिन अभी तक उनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिस पर डीएम ने कहा कि लाभार्थियों को तत्काल निर्माण शुरू किए जाने के लिए निर्देशित करें। यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं तो एसडीएम को ऐसे व्यक्तियों की लिस्ट दें और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। कहा कि जो आवास बने हुए हैं और जो फोटो फाइल में लगती है उसमें अंतर न हो। आवास पर पट्टिका हो यह सुनिश्चित करें। जिसमें लाभार्थी का नाम एवं अन्य विवरण समेत सरकार का मोनोग्राम भी हो। शिकायतों के निस्तारण के संबंध में उन्होंने आईजीआरएस और अन्य शिकायतों के संदर्भ में जानकारी लेकर कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें। यदि आवश्यक हो तो शिकायत निस्तारण की फोटो भी साथ में लगाएं। एनआरएलएम पटल प्रमुख सुनीता यादव से ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत समूहों के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 748 समूह कार्यरत हैं। जिस पर उन्होंने समूहों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए एवं समूहों को मिलने वाले अनुदान के बारे में भी जानकारी ली। एडीओ पंचायत अतुल तिवारी को उन्होंने निर्देश देकर कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सचिवालय बने हैं वहां सुनिश्चत करें कि पंचायत सहायक सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक मौजूद रहे और ग्रामीणों के कार्यों को निपटाए। इस मौके पर एडीओ सहकारिता शैलेंद्र कुमार, श्यामू, गौरव श्रीवास्तव, तारिक आदि मौजूद रहे।