
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी मोर्चा के पदाधिकारियों ने आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर पदाधिकारियों ने एसडभ्एम से समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।
वामपंथियों में डॉ. रामकिशोर गुप्ता, फूलसिहं, आशाराम, रामबाबू, खलील, शिवबालक आदि ने शुक्रवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा कर निर्धारण में मनमानी की गई है। कर निर्धारण में घरेलू व व्यावसायिक भवन के मामले में भी अनिमिताएं की गयी है। भवन स्वामियों ने कर्मचारियों से सांठगांठ करके मन माफिक कर निर्धारण करा लिया। नगर में स्थित की तालाबों में नालियों का पानी जाता है, जिससे तालाब में गंदा पानी भरा रहता है। गंदे पानी से उसमें वैक्ट्रीरिया पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। नालियों का पानी तालाब मंे जाने से रोका जाए और तालाब के आसपास नाले का निर्माण कराया जाए। नगर में स्थित सब्सिडरी हेल्थ सेंटर के भवन व जमीन को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर नगर पालिका को दिलाया जाए। जिससे उसमें महिला पार्क, लाइब्रेरी खोली जा सके। चुंगी नंबर चार पर स्थित सरकारी जमीन के अवैध कब्जा को हटाया जाए और खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गरीबों को आवासीय पट्टा दिलाए जाएं। नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण में मानकों अनदेखी पर रोक लगाई जाय। जल निगम द्वारा नगर में पाइपलाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया ग्रया है, जिससे बरसात में दिक्कत होती है। लौना मार्ग पर कोतवाली से लेकर ट्यूबवेल तक पाइपलाइन नहीं डाली गई। उसे डलवाया जाए। मोहल्ला बैठगंज स्थित जमीन पर लोहापीटा समाज को आवासीय पट्टा 2012 में दिए गए। तोपखाना में समाज कल्याण विभाग द्वारा 1976 में आवासीय दिए गए थे। लेकिन अभी तक दाखिल खारिज नहीं किए गए है। इनका दाखिल खारिज कराया जाए। वामपंथियों ने एसडीएम से समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।