कोंच(जालौन)। शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कोंच खंड विकास के ग्राम पड़री में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर संयुक्त बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने फीता काटकर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में जन्म से लेकर 5 बर्ष की आयु के बच्चों का वजन लेते हुए उनकी लंबाई व ऊंचाई नापते हुए उनकी सैम मैम की श्रेणी जांची गयी जिसके बाद लाल, पीले और हरे रंग की अलग अलग श्रेणी बनाकर बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की गई ताकि वाल विकास परियोजना विभाग के पोर्टल पर हर रोज उन बच्चों की फीडिंग की जा सके। बीडीओ ने कहा कि पोषण पखबाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ को परखना है। इस दौरान वाल विकास परियोजना विभाग की मुख्य सेविका चंद्रप्रभा खरे व श्रीदेवी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभानु निरंजन, आगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान,सहायिका गंगा देवी, सहायक अध्यापिका संध्या निरंजन, शिक्षामित्र साधना निरंजन, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पटेल, आराधना निरंजन, सृष्टि गुप्ता सहित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
पोषण पखबारे का शुभारंभ करते संयुक्त बीडीओ।