
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया। मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर उन्होंने युवक को फांसी के फंदे उतारा और उसे सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी दीपक (24) का शुक्रवार की रात पत्नी सरिता के साथ विवाद हो गया। पत्नी के साथ हुई कहासुनी के बाद व्यथित दीपक ने कमरे की छत के कंुडे में फांसी का फंदा फंसाकर बनाकर गले में डाल लिया और उस पर लटक गया। वहीं, पति को फांसी का फंदा लगाते हुए देखकर पत्नी घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां आ गए और युवक को फांसी के फंदे से उतारा और उसे लेकर सीचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि इसं संदर्भ में उन्हें कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।