अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। महिला ने पति पर भरण-पोषण के पैसा न देने तथा देवरानी से अवैध संबंध का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र शाहगंज निवासी नफीसा पत्नी सुलेमान ने बताया कि उनके पति के देवरानी से अवैध संबंध हो गये हैं। अवैध संबंधों के चक्कर में वह घर पर ध्यान नहीं देते हैं। घर का गृहस्थी का सामान व स्त्री धन घर से ले जाकर देवरानी को दे देते हैं। उनकी इन आदतों के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। जब भी उनसे घर गृहस्थी का सामान लाने तथा आवश्यकता के लिए पैसा मांगते हैं तो वह गाली-गलौज कर मारपीट करने लगते हैं। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला मामला दर्ज कर लिया है।