कोंच (जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी नदीगांव को निर्देशित किया है कि आयुक्त झांसी मंडल के पत्र का संज्ञान लेते हुए जनपद के वृद्ध, विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना हेतु 24 मार्च गुरुवार को विकास खंड नदीगांव के ग्राम क्योलारी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध, विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना हेतु यह शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना में वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन के रूप में 2 हजार रुपए प्रति माह दिए जाने का प्रावधानहै। ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला, विधि क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो, जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रुपए 24 हजार प्रति वर्ष से अधिक न हो। आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आय के प्रमाण पत्र हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। आवेदन प्रपत्र जिला सूचना कार्यालय जालौन स्थान उरई से प्राप्त कर सकते हैं।