अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। गर्मी में राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका द्वारा नगर के प्रमुख 5 स्थानों पर वाटर कूलर लगाये गये थे।गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल जल्द उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका ने चारों वाटर कूलर ठीक करा दिये हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा राहगीरों को गर्मी में शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर के देवनगर चैराहा, कोंच चैराहा तहसील गेट, गांधी बाजार व पुलिस चैकी में वाटर कूलर लगाये गये थे। राहगीरों के लगाये गये वाटर कूलर लम्बे समय से खराब चल रहे थे। देवनगर चैराहे पर लगे वाटर कूलर की पाइपलाइन लाइन टूटी हुई है जिसके कारण यह बंद पड़ा है इसे ठीक करा दिया गया है । कोंच चैराहे पर लगा वाटर कूलर भी पाइपलाइन खराब होने के कारण बंद हैं। पाइपलाइन को ठीक कर उसे चालू कर दिया गया है। चैकी पुलिस के पास, तहसीलदार कार्यालय के बाहर, गांधी बाजार के बंद वाटर कूलरों को ठीक करा दिया गया है। वाटर कूलर ठीक होने से राहगीरों को गर्मी के मौसम में शीतल जल पीने के लिए आसानी से मिल सकेगा। ई ओ डी डी सिंह ने बताया कि राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नगर में लगे वाटर कूलरों को ठीक करा दिया गया है तथा राहगीरों को शीतल जल मिलने लगा है।