कालपी

तहसीलदार ने भूमि विवाद निपटा कर पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराया

 

रिपोर्ट अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी जालौन घर घर नल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी निर्माण में भूमि को लेकर आ रही वाधा को तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले को निपटा दिया। फलस्वरूप पानी के बोरिंग का काम शुरू करा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ग्राम मटरा तहसील कालपी में नमामि गंगे परियोजना के कार्य के लिए शुक्रवार को सुबह बोरिंग का काम जैसे ही आरंभ किया गया। ग्राम के ही निवासी लल्लू भैया पुत्र मिजाजी लाल तथा प्रदीप पुत्र रामाधार के द्वारा कार्य में रुकावट उत्पन्न कर दी गईं। उक्त दोनों लोगों का कहना था कि यदि इस स्थान पर नमामि गंगे परियोजना के लिए टंकी बनाई जाती है तो उनको अपने खलिहान रखने में परेशानी होगी।उक प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ तहसीलदार नरेंद्र कुमार की की जांच करने पर पाया गया कि लल्लू भैया पुत्र मिजाजी लाल और प्रदीप पुत्र रामाधार दोनों में से किसी के नाम भूमि का आवंटन खलिहान रखने के लिए नहीं है। तथा दोनों लोगों को समझा बुझा कर नमामि गंगे परियोजना का कार्य आरंभ करा दिया गया। भूमि सम्बंधित मामले को निपट जाने पर गांववासियों ने राहत महसूस की है।

Related Articles

Back to top button