
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)।अगर व्यक्ति को सस्ती दर पर मिल जाये तो व्यक्ति को काफी सहूलियत मिल जाती है। सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने लिए शिव राम फार्मेसी के शुरू होने से लोगों को को सहूलियत मिलेगी। यह बात शिव राम फार्मेसी के उद्घाटन मौके पर डां वेदप्रकाश शर्मा ने कही।
डां वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि लोग सस्ती दवा मिल जाये तो इलाज आसान हो जाता है। नगर में सस्ते दर पर छूट खेल साथ दवा मिलने से लोगों को लाभ मिलेगा। शिव राम फार्मेसी लोगों की दवाओं छूट मिलने की इच्छा को पूरा करेगी ये खुशी की बात है। फार्मेसी के प्रोपराइटर यश श्रीवास्तव ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को सस्ती दामों पर दवा उपलब्ध कराना है। हर दवा पर उपभोक्ता को छूट दी जायेगी। छूट के साथ आयुर्वेदिक, अंग्रेजी दवाओं के साथ पशुओं की दवा उपलब्ध हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, डां ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, विष्णु पाल सिंह गुर्जर नन्नूराजा, दीपू त्रिपाठी, मलखान सिंह यादव, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ रज्जन, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ लल्लन, उमेश दीक्षित, डां मनोज द्विवेदी, अंगद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।