जालौन

आंधी में बिजली के खंभे गिरने से बोरिंग हुई ठप्प शिकायतों पर नही हुई सुनवाई

जालौन(उरइ)। आंधी में बिजली के खंभे गिरने से बोरिंग नहीं चल पा रही है। शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर खंभे सही कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊद के निवासी किसान पवन सिंह, बृजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, हनुमंत सिंह, दिग्विजय सिंह आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि मौजा गतहरी में है। कृषि भूमि की सिंचाई के लिए वहां बोरिंग हैं। उक्त बोरिंग तक बिजली पहुंचाने के लिए पीपरी चकरोड से करीब एक दर्जन खंभे लगे हुए हैं। जहां हदरूख फीडर से बिजली की सप्लाई की जाती है। पिछले दिनों आई आंधी में पीपरी चकरोड पर लगे लगभग आधा दर्जन खंभे गिर गए और तार टूट गए। ऐसे में बोरिंग तक बिजली की सप्लाई बंद हो गई है। इस समय किसानों की फसल खेत में खड़ी है। जिसे सिंचाई की आवश्यकता है। सिंचाई न होने से फसल सूखने की आशंका है। खंभों को ठीक कराने के लिए वह कई बार बिजली विभाग में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से खंभों को सही कराने की मांग की है ताकि उनकी बोरिंग चालू हो सके और किसानों की फसल सूखने से बच सके।

Related Articles

Back to top button