
संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जनपद जालौन में होने जा रहे नेशनल एससी एसटी हब कांक्लेव के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर जनरल मैनेजर केपी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वाधान में नेशनल एससी एसटी हब कांक्लेव का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में 22 नवंबर को सुबह 9:30 बजे शुभारंभ किया जाएगा जिसमें राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भानु प्रताप वर्मा के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के दौरान एससी एसटी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने हेतु योजना के बारे में विभिन्न जानकारियां दी जाएगी जिसमें एससी एसटी वर्ग के लोगों को उद्योग के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनको सरकार द्वारा बनाए गए केदो से प्रशिक्षण भी फ्री में दिया जाएगा इसके बाद उनको सरकार द्वारा फ्री में कीटों का भी वितरण किया जाएगा और जो उद्यमी उद्योग शुरुआत करना चाहते हैं । उनको सब्सिडी की छूट देकर सरकार लोन भी बैंकों द्वारा मुहैया करवाएगी । जिसके लिए कार्यक्रम में लगभग 600 के ऊपर लोगों को आमंत्रण दिया गया है। जहां इन सभी लोगों को उद्योगों के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं नेशनल एससी एसटी हब के कार्यालय का भी शुभारंभ जनपद जालौन में होगा जिसमें उद्यमी को कोई भी जानकारी या असुविधा के लिए सूचनायें प्राप्त होगी व उनका पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा । इसके लिए लोगों से अपील की गई की जो भी लोग इसमें जुड़ना चाहते हैं तो वह 22 नवंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में आकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सारी जानकारी लेकर अपने भविष्य के उद्योग भी तय कर सकते है।