अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन संकल्पबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने के लिए 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के तत्वाधान में ब्लाक जखौरा में विशाल निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया, डा.धर्मेंद्र मौर्या (चिकित्सा अधीक्षक) के निर्देशन में किये गये शिविर के आयोजन में सुबह से ही लोगों ने बारी-बारी से अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।