
कुशीनगर । यूपी के कुशीनगर से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बच्चों के विवाद मे हैवानों ने एक व्यक्ति की भाला से घोंप कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।इस घटना में अन्य कुछ लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल मामले की जांच जारी है।
कुशीनगर के तरयासुजान का बाकखास गांव का कुर्मी टोला में देर रात एक ऐसे कांड को अंजाम दिया गया,जिसमें एक कि मौत हो गई जबकि अन्य कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए.बता दे कि गांव के रहने वाले धर्मनाथ यादव व शिव यादव के बच्चों में खेलने के दौरान विवाद हो गया। लोगों ने समझाकर दोनों को घर भेज दिया। लेकिन कुछ देर बाद शिव यादव ने कुछ लोगों के साथ एकजुट होकर धर्मनाथ यादव के घर पहुंचकर लाठी, डंडे, भाला से हमला बोल दिया। हमले में धर्मनाथ यादव को भाला से गंभीर चोट लग गई जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में उनके भाई रामानंद यादव, कुसुम देवी, धूमा देवी, अमरजीत तथा रामानंद की 14 साल की बेटी घायल हो गई। आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य ले गए। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज से जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी जबकि कुशीनगर एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि भाला लगने से एक व्यक्ति की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है आगे की जांच चल रही।