
सहारनपुर। सहारनपुर में दया शुगर मिल के भुगतान को लेकर गन्ना किसानों ने किसान यूनियन के साथ मिलकर गन्ना विकास भवन पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी भी की उनका कहना है कि दया शुगर मिल के द्वारा पिछले वर्ष का भी लगभग 42 करोड रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया है
किसानों का कहना है कि पिछले वर्षों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और नए सत्र की शुरुआत हो रही है लेकिन दया शुगर मिल जब तक पिछला भुगतान नहीं करेगा तब तक किसान गन्ना सप्लाई नहीं करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 25 तारीख तक भुगतान नहीं होता है तो वह गन्ना लेकर गन्ना विकास भवन पहुंच जाएंगे और यहीं पर डेरा डाल देंगे जिसकी जिम्मेदारी गन्ना विभाग की होगी ।
गन्ना अधिकारी ने कहा कि दया शुगर मिल के G M से वार्ता की जा रही है जल्द से जल्द किसानों के गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा ।