
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन ।नगर के मोहल्ला कटरा में आम रास्ते में अतिक्रमण हो गया है। अतिक्रमण के चलते मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। मोहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे मोहल्ला वासी परेशान हैं।
मोहल्ला हिरदेशाह निवासी रहमान ने कटरा में मकान का निर्माण कराया है। मकान के निर्माण के दौरान उन्होंने आम रास्ते में पक्का निर्माण कर लिया है। इंटररलाकिंग सड़क पर पक्का निर्माण होने के कारण आसपास के लोगों के साथ वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। मोहल्ला वासियों ने अवैध निर्माण का विरोध किया तो मकान मालिक ने एक नहीं सुनी तथा पक्के चबूतरे का निर्माण करा लिया है। मोहल्ले के लगभग 2 दर्जन लोगों ने अवैध निर्माण होने की शिकायत 17 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद में लिखित दी थी तथा अवैध को हटवाने की मांग की थी। शिकायत के 4 दिन बीत जाने के बाद नगर पालिका परिषद ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। नगर पालिका की ढुलमुल रवैया के कारण लोगों में नाराजगी है। मोहल्लावासी देवेन्द्र, अशोक, सतीश, राजू, इरशाद, इसराईल, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, गोपी ठाकुर, बलराम, भूरे, जितेंद्र, रमेश, श्रीकिशुन, महेंद्र, मनीष कल्लू, उमाशंकर आशाराम आदि ने जिलाधिकारी से आम रास्ते के अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की है जिससे आम रास्ते पर आवागमन सुचारू चलता रहे।