सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदयपात्र गृहस्थीकार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण तिथि बढ़ाकर 2 एवं 3 जनवरी (दो दिवस) तक निर्धारित कर दी गई है। उक्त अवधि में ई-पाॅस के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 31 दिसंबर 2021 के साथ-साथ 3 जनवरी को भी उपलब्ध रहेगी। उक्त दो वितरण दिवसों में कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस हेतु विक्रेता अपने स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे।
अतः उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त अन्त्योदयध्पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह दिसम्बर, 2021 के द्वितीय वितरण चक्र मेें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न अपने से सम्बद्ध उचित दर विक्रेताओं से 2 एवं 3 जनवरी 2022 (दो दिवसों) तक प्राप्त करने का कष्ट करें तथा उक्त दिवसों में जिन कार्डधारकों के ई-पाॅस मशीन में फिंगरप्रिन्ट नहीं आ रहे है वह ओटीपी के माध्यम से 3 जनवरी को खाद्यान्न प्राप्त कर ले तथा उक्त दो वितरण दिवसों में पोर्टेबिलिटी सुविधा भी लागू रहेगी। सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उक्त दिनांक तक नियमित दुकान खोलकर कार्डधारकों को नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें।