
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन ।भारत पाक युद्ध के जांबाज सैनिक का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है।दिवंगत सैनिक के सम्मान में पूर्व सैनिकों ने पहुंच कर नम आंखों से विदाई दी।
पूर्व सैनिक सूवेदार रामासरे पाल ग्राम न्यामतपुर के पूज्य पिता नायक रामाधीन पाल का लम्बी बीमारी चलते निधन हो गया। ब्रह्मलीन हुए सेवा निवृत्त सैनिक ने 1971 की भारत पाक युद्ध में जांवाजी के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण आप्रेशनों में जांवाजी के साथ अग्रिणी भूमिका निभाई थी। उनके निधन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद जालौन की टीम ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सलामी देकर सम्मान सहित विदा किया,इस अवसर पर अध्यक्ष आशाराम दोहरे, महासचिव कैप्टन गंगाराम पाल, उपाध्यक्ष सूवेदार एच एस भदौरिया कैप्टन मास्टर सिंह, कैप्टन महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सैनिक बन्धु कमेंटी, उपाध्यक्ष सूवेदार रूपराम पाल, सूवेदार कमलेश कुमार बाथम,सूवेदार, रामासरे पाल हवलदार दशरथ पाल, हवलदार भूपेन्द्र सिंह चौहान , हवलदार मानसिंह यादव हवलदार श्याम लाल कुशवाहा, कैप्टन रामकेश यादव सूवेदार उमाशंकर यादव सूवेदार अजयवीर सिंह चौहान सहित लगभग आधा सैकड़ा पूर्व सैनिक एवं भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ,