
उरई(जालौन)। फ्लाइंग फेम के बैनर तले हो रहे मिस एंड मिसिज फ्लाइंग फेम इंडिया 2023 फैसन शो का ग्रांड फिनाले दिल्ली में आयोजित किया गया था । जिसमें जनपद जालौन की रहने वाली श्रद्धा वाजपेई ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर मिस यूपी का खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया
दिल्ली में आयोजित मिस एंड मैसेज फ्लाइंग फेम इंडिया 2023 फैसन शो के ग्रांड फिनाले मैं श्रद्धा वाजपेई ने उत्तर प्रदेश से प्रथम स्थान पाकर मिस यूपी का खिताब अपने नाम किया । औरअपने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रद्धा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन मेरे परिवार व आशी बग्गा के सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई और मैं जनपद व प्रदेश की ऐसी बच्चियों को मोटिवेट करना चाहती हूं जो फैशन की दुनिया में आना चाहती हैं । और उनके परिजनों को यह संदेश देना चाहती हूं की बच्चियों के सपनों को ना मार कर उन्हें आगे बढ़ाया जाए । अगर वह फैशन के क्षेत्र में आना चाहती है । उनका सहयोग किया जाए तो आगे चलकर वह अपने परिवार का नाम रोशन करेंगीं । मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में फ्लाइंग फेम की अहम भूमिका रही है क्योंकि फ्लाइंग फेम से ही मेरा सफर शुरू हुआ है जहां आशी बग्गा ने मुझे मोटिवेट किया व मेरे सपनों को साकार किया । आगे चलकर में मिस इंडिया का भी खिताब जीतूंगी । मिस यूपी का खिताब जनपद जालौन की श्रद्धा के नाम होने पर सदर विधायक ने खुशी जाहिर की और उसको सम्मानित करते हुए उसका हौसला बढ़ाने का काम किया ।