0 समूचे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने किया मताधिकारी का प्रयोग
0 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पत्नी के साथ उरई में किया मतदान
0 उरई में सबसे अधिक तो माधौगढ़ में सबसे कम हुआ मतदान
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जनपद की उरई-जालौन, कालपी व माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में शाम छह बजे तक औसतन मतदान का प्रतिशत 59.96 फीसदी रहा। जिसमें 219 विधानसभा माधौंगढ़ क्षेत्र में 57.89 प्रतिशत, 220 विधानसभा कालपी क्षेत्र 60.09 प्रतिशत व 221 विधानसभा उरई-जालौन क्षेत्र 61.01 प्रतिशत रहा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अपनी पत्नी के साथ उरई में मतदान किया। इसके अलावा लगभग सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुइ।
विधानसभा चुनाव के हुये रविवार को उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा गौरीशंकर वर्मा, सपा दयाशंकर वर्मा, बसपा सत्येंद्र प्रताप प्रमुख रूप से शामिल थे। मतदान के साथ ही अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गयी है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 12 लाख 82 हजार 466 मतदाता थे। इसीक्रम मंे डकोर ब्लाक के ग्रामीण अंचल कुसमिलिया, डकोर, मुहम्मदबाद, मुहाना, मकरेछा, कहाटा, जैसारी कलां, गुढ़ा, बंधौली, ऐरी रमपुरा, चिल्ली, कुठौंदा आदि में मतदान शांति पूर्ण रहा। कुसमिलिया में 80 साल से लेकर 90 साल की आयु की बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे बूथ पर पहुंचे। इंटर कॉलेज कुसमिलिया एवं कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कुसमिलिया में बने बूथ संख्या 223, 224 और 225 पर शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांगों ने भी वोट की ताकत दिखाई। शारीरिक रूप से असमर्थ वोटर साइकिल एवं व्हीलचेयर से पहुंचे। उन्होंने उन लोगों को आईना दिखाया है जो थोड़े से आलस के चक्कर में मतदान करने नहीं जाते हैं। उन्हें भविष्य कि चिंता नहीं होती। डकोर ब्लाक के गांवों में बड़े ही शांति रूप से मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बचप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आयी। पैरामिलिट्री एवं पीएसी के जवान बड़े ही मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते पाए गए। मतदाताओं से जानकारी भी ली गईं तो मतदाताओं का कहना है कि बहुत ही शांति रूप से चुनाव कराया जा रहा है, लड़ाई झगड़ा कहीं भी नहीं हो रहा है। बहुत ही अच्छी तरह से प्रशासन के द्वारा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से कराया गया। मुहम्मदाबाद में कुल मत 3927 में 2139 मत पड़े। कुसमिलिया में कुल 2942 में 1785 मत पड़े। कुसमिलिया में लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया और लगभग 61प्रतिशत वोट पड़े। बंधौली 1947 में 1233 मत पड़े। मकरेछा में कुल 930 में 589 मत पड़े।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण के अंतर्गत कालपी विधानसभा में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान किया गया। कुल 3 लाख 92 हजार 694 मतदाताओं में से 6 बजे तक 60.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कालपी विधानसभा में मतदान प्रतिशत 60.74 रहा था।
रविवार को 220 विधानसभा कालपी के 508 बूथों में सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत वोटिंग हुई, 11 बजे तक 20.22 प्रतिशत वोटिंग हुई, दोपहर 1 बजे तक 35.70 प्रतिशत वोटिंग हुई, 3 बजे तक 44.20 प्रतिशत, 5 बजे तक 53.20 प्रतिशत वोटिंग हुई। समाचार लिखे जाने तक मतदान का क्रम जारी था। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधानसभा के 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। जनता ने सर्वाधिक मतों से किसे अपना विधायक चुना है, यह आगामी 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल सियासी गलियारों में समर्थक अभी से अपने अपने प्रत्याशियों व दल की सरकार बनने का दावा करने लगे हैं।
माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुये मतदान के दौरान शाम छह बजे तक औसतन 57.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें प्रमुख राजनैतिक दलों के 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे जिसमें बहुजन समाज पार्टी से शीतल कुशवाहा, समाजवादी पार्टी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा से मूलचंद्र निरंजन, कांग्रेस से सिद्धार्थ दीवौलिया, जनसत्ता दल से ब्रजेश चंद्र, बहुजन मुक्ति पार्टी से भगवान सिंह, जनाधिकार पार्टी से मूलशरण कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से रामजी और जगत पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र, रामबिहारी, सुरेश बाबू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे है। यहां 4 लाख 44 हजार 475 कुल मतदाता है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब 10 मार्च को होगां
फोटो परिचय—
मतदान कर वापस लौटते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पत्नी के साथ।
फोटो परिचय—
जिला परिषद पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता।
फोटो परिचय—
मतदान के लिये लाइन में लगी महिला मतदाता।
फोटो परिचय—
तहसील के पोलिंग बूथ पर सेल्फी लेते मतदाता।