कोंच

सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम:बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी राशन सामग्री

कोंच(जालौन):भाजपानीत केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नगर इकाई ने मंगलवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर राशन वितरक कृष्ण कुमार गुप्ता प्रथम की दुकान पर पात्र लाभार्थियों को राशन सामग्री बांटी।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल व नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो पाए इस बात की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक लगातार गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रहीं अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना ,आयुष्मान भारत योजना, पीएम मुद्रा आदि योजनाओं से जुड़कर सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से परिपूर्ण पत्रक भी बांटे।इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, महामंत्री ओपी कुशवाहा, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग,संजीव गर्ग, नरेंद्र विश्वकर्मा,सभासद रविकांत कुशवाहा, अजय कुशवाहा छोटू, शैलेंद्र गर्ग, विकास दुबे,ऋतुराज प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button