बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनियां में प्राचीन मंदिर की रास्ता में पड़ोसी ने चबूतरा बना कर कब्जा कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने मंदिर के रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जा की शिकायत एस डी एम से कई है।
रिनियां निवासी पुजारी पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर के चारों ओर 15 फीट चैड़ा रास्ता है। इस रास्ते में सी सी डल चुकी है। मंदिर में गांव के लोग दर्शन करने आते हैं। गांव के शिवसिहं मंदिर के रास्ते में चबूतरा बना कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। रास्ते में चबूतरे का अवैध निर्माण होने के कारण मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही। पुजारी का आरोप है कि जब उन्होंने अवैध निर्माण करने से मना किया तो आरोपित तमंचा दिखा कर धमकी देने लगा। पीड़ित ने एस डी एम को शिकायती पत्र देकर मंदिर की रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।