कुसमिलिया

अनियंत्रित ऑटो ट्रक से भिड़ी 3 घायल, चालक की स्थिति गंभीर

कुसमिलिया (जालौन)। कुसमिलिया से उरई की ओर जा रही ऑटो मौरम भरे ट्रक से बुरी तरह से टकराई। टक्कर इतनी गति से हुई कि ऑटो का अगला हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए । ट्रक में बैठा चालक मौके से फरार हो गया और ऑटो में सवार सवारियों की चीख पुकार से स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। बताते चलें ऑटो चालक तुलसीराम लोधी तड़के सुबह 5 बजे अपनी ऑटो में कुसमिलिया से दो सवारियों को लेकर उरई जा रहा था। उरई हाइवे के पास ऑटो चालक का नियंत्रण खोने से खड़े ट्रक से टकराई जिसमे सवार शिवचरण उर्फ ददा 48 वर्ष निवासी कुसमिलिया और अर्जुन राजपूत 22 वर्ष निवासी जिगनी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में एम्बुलेंस की सहायता से चालक सहित उक्त तीनों लोगों को जिलाचिकित्सालय और वहां से मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया। जहां पर चालक तुलसीराम की अतिगंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रिफर कर दिया। घायल अर्जुन सिंह की स्थिति भी गंभीर है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज उरई में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button