बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लगभग दो वर्ष पूर्व रिश्तेदार को दिए रुपये वापस नहीं मिले हैं। मांगने पर बेटे के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ,
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया भवानीराम निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका उनके मोहल्ले में ही रहने वाले रिश्तेदार के साथ रुपयों का लेन देन था। लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने उससे 7,10,000 रुपये बतौर उधार लिए थे। जिसे उन्होंने कुछ समय में वापस देने का वादा किया था। तबसे दो वर्ष बीतने के बाद भी उन्होंने वापस नहीं लौटाए हैं। कई बार मांगने पर वह बार बार कोई न कोई बहाना बना देते थे। आरोप लगाया कि बीती 31 अगस्त को उनका बेटा जब रिश्तेदार के घर रुपये मांगने के लिए पहुंचा तो रिश्तेदार व उनके बेटों ने मिलकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस बाबत जब उन्होंने रिश्तेदार से बात की तो उसे भी धमका दिया। पीड़ित ने पुलिस से उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



