0 सीबीएसई हाईस्कूल टर्म वन परीक्षा परिणाम घोषित
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में 10जी सीबीएसई टर्म वन के परीक्षा परिणाम में छात्र, छात्राओं का प्रदर्शन उत्कष्ट रहा। जिला जालौन के सीबीएसई के हाईस्कूल में जिले मे 99 फीसदी प्रतिशत अंक प्राप्त किया। रिकार्ड ब्रेकिंग परफोमेन्स करते हुए बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र ओम त्रिपाठी ने 99 प्रतिशत लाकर जिले में कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें ओम त्रिपाठी के गणित मंे 40/40 अंक, विज्ञान में 40/40 अंक, सामाजिक विज्ञान में 40/40 अंग्रेजी में 40/40 और हिन्दी मंे 38/40 प्राप्त किया। विद्यालय मंे कुल 334 छात्र, छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा मंे सम्मिलित हुए थे जिसमंे 95 छात्र, छात्राओं ने 98 से 90 प्रतिशत के बीच, 138 छात्र, छात्राओं ने 90 से 80 प्रतिशत के बीच, 81 छात्र, छात्राओं ने 80 से 70 प्रतिशत के बीच, शेष छात्र, छात्राओं ने 70 से 60 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। विगत 15 वर्षां से विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले में अच्छा रहा है। विद्यालय के छात्र ओम त्रिपाठी ने 99 प्रतिशत अंक, देवांश त्रिपाठी 98 प्रतिशत, साहिल सलौनिया 97 प्रतिशत, ओम राजावत 96.5, सुभ गुप्ता 95 प्रतिशत, हार्दिक पटेल 94 प्रतिशत, आकाश श्रीवास्तव 93 प्रतिशत, अयुष कुशवाहा 92 प्रतिशत, वैभव गुप्ता 91 फीसदी, आकाश कुशवाहा 91 फीसदी, अभय राठौर 90 फीसदी, मयूरी 90 प्रतिशत, कनिष्क देव सिंह 90 फीसदी, आशुतोष सिंह 90 फीसदी, रिषभ अहिरवार 90 फीसदी, विवेक कुशवाहा 90 फीसदी, अखिल रत्नम 90 फीसदी, मानवी गुप्ता 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्रबंधक इं. अजय इटौरिया ने बच्चों को मेहनत कर टर्म टू की परीक्षा में इस प्रतिशत बनाए रखने के लिए अपनी पढ़ाई अच्छे से करना है। बच्चांे के लिए टर्म टू परीक्षा तक नियमित क्लॉस चेलेंगे बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए। विद्यालय के डायेरेक्टर डा. आनंद इटौरिया, चैयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे और उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने छात्र, छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये कहा कि छात्र, छात्रायें आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेगें एवं जमतउ 2 मे भी सर्वेश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करेगे। इस अवसर पर शिक्षकों में पुरूषोत्तम पुरवार, शिव शर्मा, केके चतुर्वेदी, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, नीरज त्रिपाठी, महेश कुशवाहा, महेन्द्र बाजपाई, उपेन्द्र सिंह, मनविंदर, अमन पालीवाल, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
प्रतिभाषाली बच्चों को सम्मानित करते इं. अजय इटौरिया।