जगम्मनपुर (जालौन)। कहते हैं कि अतीत कितना भी दुखद हो, मगर स्मृतियां मधुर होती हैं। मामला जगम्मनपुर के 300 वर्ष पुराना ऐतिहासिक भोला मन मंदिर का है इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। किदवंती के अनुसार इस मंदिर का इतिहास पचनद के बाबा सहाब मंदिर से जुड़ा हुआ बताया जाता है। इस मंदिर में काफी वर्षों से शिवन महाराज सुबह शाम पूजा करते हैं उन्होंने मीडिया को बताया कि कि आज रात को करीब बारह बजे के बाद में मंदिर के बाहर सो रहा था और मंदिर के कपाट खुले हुए थे तभी किसी अज्ञात चोरों ने दान पेटी में रखे 35 सौ रुपए, आधार काडर्, पासबुक तथा पहचान पत्र चोरों ने पार कर दिया जिसकी लिखित सूचना पुलिस चोकी जगम्मनपुर को दे दी गई है।
फोटो परिचय—
पुलिस चैकी में चोरी की तहरीर देते षिवन महाराज।