जालौन

ग्रामीणों ने किराना दुकानदार पर लगाया अवैध शराब बेचने का आरोप

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में किराना की दुकान पर शराब की बिक्री हो रही है। गांव अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण युवा नशे के आदि हो रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। शराब बिक्री के लिए सरकारी अनुमति लेना आवश्यक होता है। सरकार द्वारा निर्धारित स्थान पर आबकारी शुल्क लेकर शराब की बिक्री की अनुमति देता है। ग्राम अकोढ़ी दुबे में संचालित 3 किराना दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है। सरकारी शराब की दुकानों में शराब की बिक्री का समय निर्धारित है किन्तु गांव में सूर्य उदय से पूर्व से बिक्री शुरू हो जाती है तथा देर रात्रि तक बिक्री होती है। अगर गांव में शादी विवाह है तो पूरी रात शराब की बिक्री होती है। गांव में किराना की दुकान में शराब की बिक्री होने से युवाओं के साथ नाबालिक भी शराब के नशे में फंसते नजर आ रहे हैं। गांव में खुलेआम शराब की बिक्री होने गए बाद भी पुलिस जान कर अनजान बनी हुई है। ग्रामीण आशा प्रजापति, जानकी चैधरी, कालका प्रसाद, बाकर अली, प्रेम सिंह बताते हैं कि गांव में अवैध रूप से बिक्री होने के कारण गांव में गायर, माड़री, कुठोंदा, पहाड़पुरा के ग्रामीण देशी व अंग्रेजी शराब लेने आते हैं।जिसके चलते गांव में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों ने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है वह जांच कराकर कार्यवाही करेगें।

Related Articles

Back to top button