
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। दीपों के पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ ही नगर के बाजारों में रौनक लौट आई। शनिवार को धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। पूरे दिन बाजारों में रौनक और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। जालौन के सर्राफा बाजार, बर्तन की दुकानें, मोबाइल शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान खरीदारों से खचाखच भरे रहे। लोगों ने अपने बजट की परवाह किए बिना खूब खरीदारी की। वस्त्र, गिफ्ट आइटम और सजावटी सामानों की ऑनलाइन बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी रही। त्योहार की रौनक को देखते हुए बाजारों में जाम की स्थिति भी बनी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को नियंत्रण में रखा। सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे और चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बाजार में लगातार गश्त करते रहे, ताकि भीड़ के बीच किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं, व्यापारियों के चेहरों पर भी संतोष और उत्साह झलकता नजर आया। सर्राफा व्यापारी विशाल अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु विक्रेता रामशरण विश्वकर्मा, बाइक विक्रेता प्रेमकुमार बजाज, वैभव अग्रवाल और अनमोल खन्ना ने बताया कि इस वर्ष बाजार में पहले से अधिक चहल-पहल रही। लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी हुई। लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। हर कोई अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदता नजर आया।



