कोंच

अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है वीरांगना बस

कोंच(जालौन)। भाजपाइयों की वीरांगना बस चलवाने की मुहिम परवान चढ़ती दिख रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने उम्मीद जताई है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इस बस का परिचालन शुरू कराने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थल रावतपुरा सरकार से वाया कोंच मंडल मुख्यालय झांसी को सीधे जोड़ने वाली वीरांगना रोडवेज बस कोंच के यात्रियों के लिए वर्षों से काफी कारगर सेवाएं प्रदान करती रही है, लेकिन कोविड काल में ठप्प हुईं तमाम सरकारी सेवाओं में यह बस भी बंद पड़ गई है। सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के नेतृत्व में इलाकाई भाजपाइयों ने झांसी में आरएम रोडवेज संदीप अग्रवाल से भेंट कर तमाम रूटों पर रोडवेज बसें संचालित किए जाने की प्रभावी मांग की है। आरएम संदीप अग्रवाल ने शिष्टमंडल से कहा कि झांसी से रावतपुरा सरकार तक चलने वाली वीरांगना एक्सप्रेस को अप्रैल के प्रथम सप्ताह से संचालित किए जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिचालकों की उपलब्धता होते ही अन्य मार्गों पर भी अति शीघ्र रोडवेज बसें शुरू कर दी जाएंगी।
बता दें कि भाजपाइयों ने जो मांग पत्र आरएम को दिया है उसमें कहा गया है कि परिवहन निगम की रोडवेज बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित न होने के कारण कोंच से प्रतिदिन यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल से बंद इन मार्गों पर रोडवेज बस यात्री हित में अति शीघ्र संचालन जरूरी है। इनमें झांसी डिपो की झांसी से औरैया वाया जालौन, उरई डिपो की कोंच मऊरानीपुर वाया एरच गुरसरांय, उरई डिपो की कोंच से चित्रकूट वाया हमीरपुर, झांसी डिपो की वीरांगना एक्सप्रेस झांसी से रावतपुरा सरकार वाया कोंच नदीगांव, झांसी कोंच मार्ग पर चलाई जा रहीं खटारा रोडवेज बसों के स्थान पर नई रोडवेज बसें संचालित किए जाने की मांग की गई है। आरएम से भेंट करने वाले शिष्टमंडल में भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, शंभूदयाल स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, मनीष नगरिया शामिल रहे।
फोटो परिचय—
आरएम को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता।

Related Articles

Back to top button