
जालौन । अग्रवाल सेवा समिति जालौन के तत्वावधान में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गार्डन परिसर में संपन्न हुआ।देवी गीतों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा को भी सम्मानित किया गया।
अग्रवाल सेवा समिति जालौन द्वारा आयोजित कार्यक्रम अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस आयोजन में दिव्य झांकियों एवं सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ भव्य देवी जागरण देर रात्रि तक संचालित हुआ। नवदुर्गा के दौरान आयोजित समारोह में मां दुर्गा, श्री गणेश, हनुमान जी, भैरव बाबा, भोलेनाथ भगवान शिव की सुंदर मूर्तियां मंच पर स्थापित की गई थीं। मातारानी की ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत भजन संध्या का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुआ। इसके उपरांत विभिन्न गायको के सुंदर भक्तिपूर्ण भजनों ने संपूर्ण पंडाल को भक्ति से सरोबार कर दिया। मां काली द्वारा असुर मर्दन, व राधा कृष्ण की रासलीला के सुंदर रंगमंचीय प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
अग्रवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में नगर की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती नेहा पुनीत मित्तल का नागरिक अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह समाज के संरक्षक उमा अग्रवाल, मधु सिंघल, विवेक अग्रवाल (अध्यक्ष) आदि ने भेंट किया। समाजसेवी दीपक मित्तल व नितिन मित्तल ने नगर के सभासद शुभम अग्रवाल को सम्मानित किया। जबकि देवांशु अग्रवाल (रामजी), पंकज गर्ग, मनोज मित्तल ने दाऊजी गार्डन के मालिक सेठ उमा अग्रवाल व आशीष अग्रवाल को समाज के प्रति अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह का संचालन पवन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर भंडारा व प्रसाद वितरण भी किया गया। देवी जागरण का समापन मां दुर्गा व महाराज अग्रसेन की आरती से हुआ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमन सिंघल, अंशुल अग्रवाल, संकल्प गर्ग, कपिल बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, शिव मोहन, नीतेश बंसल, नीलू अग्रवाल, अशोक (लाला), अनिल अग्रवाल, अरविंद बब्बा, अनिल मित्तल, संतोष, विपुल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, लालजी प्रसाद, मोहित, प्रसून, अर्पित, संदीप, रमेश अग्रवाल, रमा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, मनीष, आकाश गर्ग, मदन मोहन, विष्णु अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, ललित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कमलेश मामा, महेश मामा, रवि गर्ग आदि ने भक्तिपूर्ण वातावरण में दिव्य देवी जागरण के आयोजन में सक्रिय योगदान किया।