अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बुधवार को ग्राम सिकरी राजा में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगने से घर में रखा घर गृहस्थी का सामान, अनाज व नकदी जलकर राख हो गया। ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी राजा निवासी रामकुमार परिहार पुत्र क्लू परिहार में बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गयी। मौसम में बरस आग के कारण बिजली की चिंगारी से लगी आग ने थोड़ी देर में ही बिकराल रुप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझती तब तक घर में रखा घर गृहस्थी का सामान, 4 चारपाई, 10 बोरी मटर, 4 बोरी सरसों के साथ घर में रखे 25 हजार रुपए नकद जल कर राख हो गये। आग लगने व उससे हुई क्षति की कई जानकारी मकान मालिक ने तहसीलदार को फोन पर दे दी है।